कल से 24 घंटे के लिए लोडेड ट्रक कोलाघाट पुल पर खड़ा किया जाएगा
मिर्जापुर और कलान के लिए 14 से 23 सितंबर तक पुल पर लोड टेस्टिंग के कारण भारी मुसीबत होने वाली है। लोगों को नाव से नदी पार करनी होगी या 60 किमी का चक्कर लगाना होगा। इस दौरान कोई भी वाहन पुल पर नहीं...
मिर्जापुर और कलान वालों के लिए 14 से 23 सितंबर तक 10 दिन बहुत मुसीबत भरे होने जा रहे हैं। बीएचयू की टीम पुल पर दस की लोड टेस्टिंग करेगी। लोड टेस्टिंग के करण पूरे पुल पर एक साइकिल सवार और बाइक तक प्रबंधित कर दी गई है। इस वजह से मिर्जापुर और कलान वालों को दस दिन तक या तो नाव के सहारे नदी पार करनी होगी या फिर 60 किमी का चक्कर लगा कर फर्रुखाबाद होकर आवागमन करना होगा। इसमें दस दिन के लिए लोगों का समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे। कोलाघाट पुल पर अब तक बाइक से आना जाना होता था, 14 सितंबर से पुल पर लोड टेस्ट होने तक 23 सितंबर तक कोई भी वाहन नहीं निकलेगा। क्षेत्र के लोगों ने पूर्व में पुल के ऊपर से हल्के चार पहिया वाहनों के आवागमन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। आन्दोलनकारी रामकुमार राठौर ने बताया कि सेतु निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि आईआईटी बीएचयू के इंजीनियरों की निगरानी में लोड टेस्ट किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार पुल के ऊपर पिलर पर 24 घंटे लोडेड ट्रक खड़ा किया जाएगा। इस लोउ टेस्ट को करने में टीम को करीब 10 दिन का समय लग सकता है। इस तरह किए जाने वाले लोड टेस्ट में पुल पास हो जाने पर हल्के चार पहिया वाहनों के लिए पुल खोल दिया जाएगा।
बता दें कि कोलाघाट पुल का एक पिलर नवम्बर 2021 में जमींदोज हो गया था, जिससे पुल तीन हिस्सों में बंट गया था। सीआरआरआई की जांच रिपोर्ट में पुल को आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं माना गया। तबसे पुल से आवागमन बन्द कर दिया गया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन व आन्दोलन के बाद पुल को केवल दोपहिया वाहनों के लिए खोला गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी द्वारा मुख्यमंत्री से भेंट कर कोलाघाट पुल की समस्या से अवगत कराया गया था। जिसके कुछ दिनो बाद आईआईटी बीएचयू की टीम ने पुल के पी-1 पिलर व सुपर स्ट्रक्चर की जांच कर सैंपल परीक्षण के लिए भेज दिया था। अब 14 सितम्बर शनिवार से 23 सितम्बर सोमवार तक लोड टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान आवागमन को पूर्ण रूप से बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।