Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMinister Reviews Jal Jeevan Mission Progress Urges Quick Action on Water Supply Projects

गर्मी में बिना बाधा के निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो: प्रभारी मंत्री

Shahjahnpur News - कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में बिना बाधा के निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो: प्रभारी मंत्री

जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाए। डीएम-सीडीओ नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करे। पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को काटा गया है, उन्हें शीघ्र ठीक कराया जाए। पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता और गति दोनों में सुधार लाया जाए। विकास, निर्माण एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समीक्षा की। निराश्रित गोवंश संरक्षण पर सीवीओ से रिपोर्ट तलब की तो बताया कि वर्तमान में 132 गौशालाएं हैं तथा 8 वृहद गौशालाओं प्रत्येक 3000 क्षमता का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में मंत्री ने गोवंश की जांच के निर्देश देते हुए गोवंश छोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को कहा। जिले में 1889 तालाबों में से 1403 तालाबों का आवंटन हो चुका है। शेष तालाब आवंटन को कैंप लगाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश सहायक मत्स्य को दिए। कानून-व्यवस्था की समीक्षा में मंत्री ने फरार अपराधियों, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस सहित अन्य मामलों में लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली और अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने को कहा। फिर गर्मी की इशारा करते हुए मंत्री ने कहा कि तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है, ऐसे में विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार बिना रुकावट की जाए। जर्जर तारों, पोलों व ट्रांसफार्मरों मरम्मत व प्रतिस्थापन समय रहते पूरा कर लिया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। जनपद में अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने को कहा। लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अब तक 258 एमओयू साइन किए जा चुके हैं। शासन का उद्देश्य है कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं अधिक से अधिक बिना भेदभाव के लोगों तक पहुंचे। बैठक में जिला महापौर अर्चना वर्मा, एमएलसी डा. सुधीर गुप्ता, विधायक सलोन कुशवाहा, वीर विक्रम सिंह, विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह,एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, एडीएम वित्त अरविंद कुमार, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें