कर वसूली में तेजी लाएं अधिकारी:एडीएम
Shahjahnpur News - एडीएम वित्त अरविंद कुमार और उपायुक्त राज्य कर प्रवेश तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें सभी तहसीलों के अधिकारियों को बकाया वसूली में तेजी लाने और वसूली प्रमाण पत्रों के मामलों...

एडीएम वित्त अरविंद कुमार व उपायुक्त राज्य कर-नोडल अधिकारी प्रवेश तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की गई। जिसमें सभी तहसीलों के संग्रह प्रभारी, संग्रह आमीन, राज्य कर विभाग के संग्रह अधिकारी, कर्मचारियों के साथ वाणिज्य कर विभाग की वसूली के सम्बंध में दिशा निर्देश दिए गए। एडीएम वित्त ने शासन द्वारा वसूली के सम्बंध में दिए लक्ष्य से अवगत कराते हुए बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त राज्य कर द्वारा पोर्टल पर फीडिंग के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए गए। बकाया वसूली प्रमाण पत्रों के मामलों में कमी लाने के लिए ऐसी वसूली प्रमाण पत्रों के डिलेशन की कार्यवाही पर जोर देने की बात कही जो वास्तविक तौर पर वसूली योग्य नहीं है। वसूली अयोग्य मामलों में संयुक्त जांच में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। अमीनों द्वारा फील्ड में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। विभागों में समन्वय के लिए आपसी संवाद को दुरुस्त करने पर बल दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।