Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMeeting on Holi Procession Safety Measures Led by DM Dharmendra Pratap Singh

शाहजहांपुर में दो महीने पहले से होने लगी होली के जुलूस की तैयारी

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में होली पर्व पर आयोजित लाट साहब जुलूस की व्यवस्था पर बैठक हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ढीले विद्युत तार, ट्रांसफार्मर और सड़कों की मरम्मत की जाए। जुलूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 9 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व पर आयोजित होने वाले छोटे-बड़े लाट साहब जुलूस मार्गाे पर आवश्यक व्यवस्था किए जाने के संबंध में बैठक की। डीएम ने जुलूस मार्गों के ढीले विद्युत तार, ट्रांसफार्मर, सड़के सही कराने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि ट्रांसफार्मर के आसपास बैरिकेडिंग, जाल लगवाया जाए तथा ढीले लटके हुए बिजली के तारों को ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर के जुलूस मार्ग निरीक्षण कर आवश्यक कार्य कराया जाना सुनिश्चित हो। बिजली विभाग को निर्देशित किया कि जुलूस मार्ग में आने वाले थानों पर एक-एक एसडीओ विद्युत को नोडल अधिकारी नामित करें। सीसीटीवी कैमरे को लगाने को लोकशन का निरीक्षण करें। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत जुलूस में कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जुलूस मार्गों के ड्यूटी प्वाइंटों को चिन्हित कर वीडियोग्राफर की ड्यूटी भी लगाई जाए। एसपी राजेश एस. ने कहा कि ड्यूटी प्वाइंटों का अभी से परीक्षण कर तैयारियां सुनिश्चित की जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय,एडीएम वित्त डा. सुरेश कमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें