एमबीबीएस छात्र की मौत के मामले में जुटाई जानकारी
Shahjahnpur News - तिलहर में एमबीबीएस छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह का शव 6 अक्टूबर को संदिग्ध हालात में मिला। उनके पिता ने हत्या का संदेह जताया और कहा कि कॉलेज प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा। बरेली क्राइम ब्रांच ने मामले की...
तिलहर, संवाददाता। एमबीबीएस के छात्र की मौत के मामले में बरेली क्राइम ब्रांच की टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी घटना के संबंध में जानकारियां ली। 6 अक्टूबर को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पड़ोस में स्थित सड़क पर एमबीबीएस छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ मिला था। इस मामले में कुशाग्र के पिता गोरखपुर के शाहपुर के एमआईजी 35 राप्ती नगर फेस 1 निवासी अजय कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि उनका पुत्र कुशाग्र प्रताप सिंह बंथरा के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। 6 अक्टूबर की सुबह 8:45 बजे उन्हें एक मोबाइल नंबर के द्वारा फोन पर कुशाग्र की मौत की सूचना दी गई। अजय कुमार सिंह ने कॉलेज के हॉस्टल में पहुंचे तो हॉस्टल की गतिविधियां उन्हें संदेहास्पद लगी तथा पहली नजर में ऐसा लगा कि उनके पुत्र को जबरदस्ती हॉस्टल की छत से फेंका गया या फिर उसकी हत्या की गई। कुशाग्र के शरीर पर चोट जैसे निशान और अपने बचाव करने के चिन्ह थे। हॉस्टल का सीसीटीवी बंद था और कॉलेज प्रशासन का रवैया असहयोगात्मक था। अजय कुमार सिंह ने शक जताया कि उनके पुत्र की हत्या की गई है तथा घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुशाग्र ने अपने कुछ साथियों को रुपए भी उधार दे रखे थे। इस मामले में तीन महीने बाद भी कोई सही निष्कर्ष नहीं निकला है। पूरे मामले की जांच बरेली क्राइम ब्रांच टीम को सौंप गई है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संजय कुमार एवं ऋषिपाल कोतवाली पहुंचे और उन्होंने पुलिस से घटना से संबंध में कई जानकारियां लीं। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कालेज पहुंचकर भी जांच पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।