वार्ड चौपाल में नागरिक करें प्रतिभाग: महापौर
Shahjahnpur News - नगर निगम द्वारा आयोजित महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वार्ड संख्या 2 बहादुरपुरा में चौपाल होगी। यह आयोजन संगिनी मैरिज लॉन में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगा। महापौर अर्चना वर्मा...
नगर निगम द्वारा आयोजित महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम की सारणी में आज शुक्रवार को वार्ड संख्या 2 बहादुरपुरा में चौपाल होगी। आयोजन संगिनी मैरिज लॉन में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगी। जिसमें महापौर अर्चना वर्मा द्वारा जनसमस्याएं सुनी जाएंगी। समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, कर निर्धारण अधिकारी, मुख्य अभियन्ता निर्माण, महाप्रबन्धक जल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे। महापौर ने सभी से अपील कि वह सुबह 11 बजे से संगिनी मैरिज लॉन में आकर अपनी अपनी समस्याओं को लिखित में लाकर दें, जिससे मौके पर ही या बाद में निस्तारण किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।