जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 69वां जन्मदिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मायावती के...
शाहजहांपुर, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में शाहजहांपुर के गांधी भवन प्रेक्षागृह में मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी बरेली मंडल राजवीर गौतम व मंडल प्रभारी बरेली मंडल पूर्व विधायक प्रत्याशी 134 पुवायां विधानसभा जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर उदयवीर सिंह, मंडल प्रभारी बरेली मंडल महेश गौतम मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर उनके मुख्यमंत्रित्व काल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष जदुवीर गौतम ने की। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडल प्रभारी बरेली मंडल रामकुमार मौर्य, जिला प्रभारी राजेश्वर सिंह, बालकरण गौतम, सन्तान पाल गौतम, चंद्रकेतु मौर्य, जिला महासचिव आदर्श गौतम, जिला उपाध्यक्ष शाहरुख खान, जिला सचिव सरदार परमजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, महानगर अध्यक्ष राशिद कुरैशी, पूर्व जिला सचिव सोईद खान सभी विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।