हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजा मैया गंगा का तट
मिर्जापुर के गंगा तट ढाई घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेले में धार्मिक अनुष्ठान और बच्चों के मुंडन संस्कार कराए गए। भारी भीड़ के कारण प्रशासन की व्यवस्थाएं...
मिर्जापुर। गंगा तट ढाई घाट पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जयघोष किया और गंगा स्नान किया। मेले में श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराए। बड़ी संख्या में बच्चों के मुंडन संस्कार कराए गए। मेले में उचक्कों का बोलबाला रहा। जिला पंचायत की व्यवस्थाएं भारी भीड़ के चलते ध्वस्त हो गईं। लोग पेयजल के लिए तरसते दिखे। मेले में मोबाइल नेटवर्क जाम रहा, जिसके चलते लोग अपनों से बिछुड़ गए। शुक्रवार को कार्तिक मेला ढाई घाट के मुख्य पर्व पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा।। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते गंगा के सभी घाटों पर पैर रखने तक जगह नहीं थी। ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से श्रद्धालुओं का आना गुरुवार शाम को शुरू हो गया था। प्रशासन मेला स्थल से 500 मीटर पहले ही वाहनों की पार्किग कराई गई थी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पंडे पुजारियों को दान पुण्य किया। घाटों पर सत्यनारायण कथा के आयोजन पूरे दिन चलते रही। मनौती पूरी होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराए।
मेला स्थल पर लगी दुकानों पर महिलाओं द्वारा जरूरत के सामान की खरीदारी की गई। मेले के सभी बाजार ग्राहकों से पटे थे, जिससे दुकानदार खुश नजर आ रहे थे। मेले में भारी भीड़ के चलते प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। बाजारों और घाटों पर उचक्कों का बोलबाला रहा। गोला गोकर्णनाथ से आई महिला ब्यूटी वर्मा का उचक्का पर्स लेकर भाग गया। महिला ने बताया कि उसके पर्स में दो हजार रूपए थे। उसके पास वापसी के लिए किराए के रुपये भी नहीं बचे थे। छोटी बच्ची को खिलाने पिलाने के लिए वह परेशान रही। मेले में पेयजल की काफी परेशानी रही, महिलाए प्यास से तड़प रहे बच्चों की प्यास बुझाने के लिए परेशान दिखीं। शौचालय व महिला स्नानागार भी नाकाफी थे। पुलिस व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण श्रद्धालु परेशान रहे। मेले में मोबाइल भारी भीड़ के चलते ठप हो गया। लोगो एक दूसरे से बिछुड़ गए। मेला स्थल पर जिला पंचायत कार्यालय स्थित खोया पाया केन्द्र से लोग अपनों से मिल सके।
मेला स्थल पर नखासा बाजार भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव ने नखासे से करीब एक लाख कीमत की दो भैंसे खरीदी। पशु मेले में हरियाणा, पंजाब समेत दूर दराज से व्यापारी अच्छी नस्ल के पशुओं के साथ आए हुए हैं। पशु मेले में शुक्रवार को करोड़ों रूपए की खरीदारी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।