Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMassive Fire Breaks Out at General Store in Nigohi s Dadiya Market Several Injured

जनरल स्टोर में आग लगने से तीन झुलसे, लाखों का सामान राख

Shahjahnpur News - रविवार को निगोही के डड़िया बाजार में एक जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलस गए। आग बुझाने में एक घंटे का समय लगा, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
जनरल स्टोर में आग लगने से तीन झुलसे, लाखों का सामान राख

निगोही के डड़िया बाजार में रविवार दोपहर एक जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने में बच्चा सहित तीन लोग भी झुलस गए। आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। आग के कारण जापान गुप्ता की दुकान से लेकर चंदन गुप्ता की दुकान तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया। रविवार को डड़िया बाजार में साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ थी। इसी दौरान जापान गुप्ता की जनरल स्टोर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी ने अपनी दुकानों को छोड़ कर भागना शुरू कर दिया। चीख-पुकार के बीच, स्थानीय लोगों ने फायरविग्रेड और पुलिस को सूचना दी। जापान गुप्ता और आसपास के लोग अपने संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग बढ़कर चंदन गुप्ता की दुकान तक फैल गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच, फायरविग्रेड और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आग में कीमती फर्नीचर और जनरल स्टोर का सामान भी जलकर राख हो गई। जापान गुप्ता ने बताया कि, आग में करीब 15 लाख रुपये का सामान जल गया है। आग बुझाने में जापान गुप्ता, देव गुप्ता और चंदन गुप्ता समेत तीन लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना के बाद इलाके में गैस रिफलिंग के कारण आग लगने की चर्चा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें