Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMass Wedding Scheme 2521 Couples Targeted for 2024-25

शेष आवेदनों को अगले वित्तीय वर्ष में सम्मिलित किया जाएगा: राजेश

Shahjahnpur News - समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 2024-25 में 2521 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा है। अब तक 1152 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हो चुका है। 21 फरवरी तक 3657 आवेदकों ने भाग लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
शेष आवेदनों को अगले वित्तीय वर्ष में सम्मिलित किया जाएगा: राजेश

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में 2521 जोडों का विवाह कराने को वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था। पूर्व में 1152 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 21 फरवरी तक 3657 आवेदको द्वारा सामूहिक विवाह में प्रतिभाग करने को आवेदन किया गया है एवं 868 आवेदनों में त्रुटि होने के कारण संशोधन करने के लिए आवेदको को वापस किए गये है।

सम्भवत: मार्च में प्रथम सप्ताह के अन्त तक चालू वित्तीय वर्ष का अन्तिम सामूहिक विवाह समारोह होना प्रस्तावित है। गाइड लाइन के अनुसार विवाह की निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व किये गये आवेदनों को बजट के अनुसार विवाह में सम्मिलित किया जाएगा। फिर भी जरुरतमंद लोग अपना आवेदन आनलाइन कर दें बजट के अभाव में यदि आवेदन पत्र शेष रह जाते है, तो उन आवेदनों को अगले वित्तीय वर्ष में सम्मिलित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें