Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMass Hindu Pilgrimage Supports Dhirendra Shastri at Bageshwar Dham

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के समर्थन में निकाली गई पैदल यात्रा

Shahjahnpur News - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बंडा के गोमती तट से विशाल हिन्दू पद यात्रा निकाली गई। यह यात्रा 45 किलोमीटर लंबी थी, जिसमें श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा की। यात्रा का आरंभ प्राचीन बाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 3 Dec 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बंडा के गोमती तट से विशाल हिन्दू पद यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ बंडा क्षेत्र के गोमती तट सुनासरनाथ पर प्राचीन बाला जी धाम के पुजारी नंदन जी महाराज ने वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया। बागेश्वर धाम के समर्थन में निकाली गई हिन्दू यात्रा में सनातनियों ने 45 किलोमीटर पैदल यात्रा तय की है। यात्रा में आए सभी राष्ट्र प्रेमियों को चंदन तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया तथा अतिथियों को बैच लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। पैदल यात्रा सुनासरनाथ से बंडा रोड होते हुए बंडा चौराहा पहुंची। बंडा चौराहा से मेन मार्केट होती हुई, तिकुनिया चौराहे पर पहुंची और तिकुनियां से गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर हिंदुत्व और देशभक्ति के गीतों पर समर्थक झूमते गाते रहे। बंडा चौराहा पर यात्रा में शामिल लोगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में रोहित शुक्ला, प्रवीण मिश्र संटू, अनुपम शुक्ला, कीर्ति महेश्वरी चेयरमैन मैलानी आशीष मिश्रा, पवन पांडेय, सीतेश तिवारी, यू ट्यूबर द फंडूस की टीम, अरुण शुक्ला बबलू, बेअंत सिंह, मनोज त्रिवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख, नीरज सिंह, प्रकाश चंद्र अवस्थी गोरखपुर, अग्निवेश शुक्ला बंटी, सुधीर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें