ट्रेन की टक्कर युवक घायल
Shahjahnpur News - शनिवार को शाम करीब आठ बजे, लखनऊ से मेरठ सिटी जा रही राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने गर्रा नदी के पास एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति, कौशल किशोर, नशे की हालत में ट्रेन की...
शाहजहांपुर। ट्रेनों में भीड़ के चलते धक्का मुक्की होने से आए दिन कहीं कहीं घटनाएं सामने आती हैं। शनिवार को देर शाम करीब आठ बजे लखनऊ से चलकर मेरठ सिटी को जाने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गेट संख्या 325 के पास गर्रा नदी के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आरपीएफ ने घायल व्यक्ति से जानकारी करने पर उसने अपना कौशल किशोर निवासी ग्राम पचदियुरा थान निगोही का बताया है। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में लाइन पर जा रहा था। टक्कर होने से गंभीर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।