बकरी चरा रहे ग्रामीण को लगा करंट, रेफर
Shahjahnpur News - खुटार कस्बे के युसूव, जो बकरियां चराने गए थे, एक खेत में दौड़ रहे डीसी करंट की चपेट में आ गए। एक बकरी तारों के नीचे चली गई, जिसे भगाने के प्रयास में युसूव अचेत हो गए। परिवार ने उन्हें सीएचसी में भर्ती...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 16 Nov 2024 03:12 AM
खुटार कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी युसूव 55 वर्षीय शुक्रवार दोपहर बकरियां चराने रसवाकलां गांव के किनारे गया था। पास में ही खेत में लगी तारों की बाड़ में डीसी करंट दौड़ रहा था। अचानक एक बकरी तारों के नीचे से खेत में जा पहुंची, जिस पर युसूव बकरी को भगाने के लिए लगे तारों वाले खेत के अंदर जाने के लिए बढ़े कि तारों में दौड़ रहा डिसी करंट की चपेट में आ जाने से वह अचेत होकर गिर गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।