Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMan Defrauded of 2 2 Lakh for Disabled Son s Job in Lakhimpur Kheri

दिव्यांग की नौकरी लगवाने के नाम पर 2.20 लाख की ठगी

Shahjahnpur News - खुटार के विजय वर्मा ने अपने दिव्यांग पुत्र विवेक की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने पैसे लेने के बाद नौकरी नहीं दी और रुपए वापस मांगने पर गाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 7 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on

खुटार। एक व्यक्ति से उसके दिव्यांग पुत्र की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख बीस हजार रुपए ठग लिए। करीब चार वर्ष बाद भी न उसकी नौकरी लगी और न ही रुपए वापस मिले। रुपए वापस मांगने पर उसके साथ गाली गलौज किया गया व जान से मार देने की धमकी दी गई। क्षेत्र के गांव पिपरिया भागवंत निवासी विजय वर्मा ने बताया कि जिला लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने उसके दिव्यांग पुत्र विवेक वर्मा की सरकारी नौकरी लगवाने की बात की, जिस पर विजय वर्मा उसके झांसे में आ गया। उक्त व्यक्ति ने सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में 2 लाख 20 बीस हजार रुपए की सुविधा शुल्क मांगा। जिस पर विजय वर्मा ने 2 लाख 20 हजार रुपए 11 जनवरी 2021 को अपने खाते से उक्त व्यक्ति के खाता में आरटीजीएस के के माध्यम से भेज दिए। काफी समय तक नौकरी न लगने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। तब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे। आरोपी पहले तो टालमटोल करता रहा और फिर रुपए वापस देने से इंकार कर दिया। और फोन पर गाली गलौज करने लगा। फिर समझौता हुआ कि 1 लाख रुपए 18 अक्तूबर 2023 को और शेष 1 लाख 20 बीस हजार रुपए 30 मार्च 2024 को वापस कर देगा। लेकिन तय समय निकल जाने पर भी उसने कोई रुपए वापस नहीं किया है। आरोपी अब रुपए वापस करने से इंकार कर रहा है विजय वर्मा ने तहरीर देकर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच का कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें