भांजे की शादी से लौट रहे मामा की मौत, वाहन का इंतजार करते समय हुआ हादसा
बरेली हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास आधीरात के बाद हादसा हो गया। भांजे की शादी से लौट रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पास में मिले मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को...
बरेली हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास आधीरात के बाद हादसा हो गया। भांजे की शादी से लौट रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पास में मिले मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। सेहरामऊ दक्षिणी के दारापुर चठिया गांव निवासी सुखवीर की उम्र तकरीबन 30 साल थी। रविवार को सुखवीर के भांजे आदेश निवासी चौहानापुर की शादी थी।
सुखवीर भांजे की बारात में शामिल होने चौहानापुर गांव से मोहम्मदी रोड पर स्थित ऐंठापुर गांव गए। वहां खाना खाया और रात को ही किसी वाहन से घर के लिए चल दिए, लेकिन वह बरेली हाइवे पर स्थित आरकेवीके पेट्रोल पंप के पास पहुंच गए। वाहन का इंतजार करने के दौरान किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उनका एक हाथ व एक पैर कुचल गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुखवीर को मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया।
पुलिस ने पास में मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी। परिजन अस्पताल पहुंचे। उनकी गंभीर हालत को देख निजी अस्पताल ले गए। थोड़ी ही देर बाद सुखवीर की मौत हो गई। सुबह पुलिस ने शव को पीएम भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी अनीता गुमसुम हो गई। आठ साल की कुमकुम, पांच साल के गोलू व तीन साल के नितिन की जिम्मेदारी अब अनीता के कंधों पर आ गई है। परिजनों ने बताया कि बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। छोटा भाई सोमवीर, मां रामकुमारी बेसुध हो गई हैं। दो बहनें हैं। उनकी शादी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।