शाहजहांपुर में हाईवे पर सीएनजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। ट्रक में लोड सीएनजी गैस के सिलेंडर में आग लग गई। चालक ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद यातायात रोक दिया गया। फायर बिग्रेड ने 45 मिनट में आग पर...
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद हाईवे पर शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। शाहजहांपुर से मैनपुरी जा रहे ट्रक में लोड सीएनजी गैस से भरे सिलेंडर में कांट क्षेत्र के पुरैना गांव के पास आग लग गई। आग लगी देखकर चालक ने पुलिस को खबर दी। इस दौरान जलालाबाद पुलिस ने दोनों ओर एक-एक किलोमीटर पहले ही यातायात को रोक दिया। करीब 45 मिनट के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शनिवार शाम छह बजे एक ट्रक सीएनजी गैस से भरे सिलेंडर लेकर शाहजहांपुर से मैनपुरी जा रहा था। इसी दौरान एक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और सिलेंडर में आग लग गई। ट्रक चालक संतराम ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सबसे पहले हाईवे के दोनों ओर के रास्ते पर ट्रैफिक रोक दिया। पास में स्थित पुरैना गांव के लोगों को भी पुलिस ने घटनास्थल से दूर रहने को कहा। इस दौरान वहां ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने भी जिले के आला अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद फायर सर्विस, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तेजी से सक्रिय हो गए। फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचते ही पहले स्थिति का जायजा लिया और इसके बाद दो दमकलों से 45 मिनट में आग बुझा दी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।