महाराष्ट्र पुलिस ने छापा मारकर आरोपी युवक के भाई को लिया हिरासत में
Shahjahnpur News - महाराष्ट्र की एक युवती के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने के मामले में पुलिस ने तिलहर में छापा मारा। आरोपी अदनान वारसी ने शादी का झांसा देकर वीडियो मंगवाए थे। युवती के परिवार ने शिकायत की, जिसके बाद...

महाराष्ट्र की युवती के विशेष समुदाय के युवक द्वारा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने तिलहर में छापा मारा गया। वीडियो वायरल करने के आरोपी के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी के भाई से कई जानकारी लेकर महाराष्ट्र पुलिस रवाना हो गई। महाराष्ट्र के नानपुर गोदिया थाने के राजेंद्र चाकुलिया ने बताया कि महाराष्ट्र की एक युवती की तिलहर के अदनान वारसी से इंस्टाग्राम द्वारा दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में व्हाट्सएप पर चैट होने लगी थी। आरोप है कि अदनान वारसी ने शादी का झांसा देकर युवती की आपत्तिजनक वीडियो व्हाट्सएप पर मंगा ली थीं। युवती की दूसरी जगह शादी तय होने के बाद अदनान ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए। इस मामले में युवती के परिवार के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। गुरुवार को इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी के भाई रहमान वारसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रहमान वारसी ने बताया कि उसका भाई ओमान में रहता है, वहां पर व्हाट्सएप न चलने के कारण अदनान उसकी व्हाट्सएप आईडी का प्रयोग करता है। भाई तथा युवती के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। दो घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद हिदायत देते हुए पुलिस ने रहमान को छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।