नेहा को मध्यप्रदेश के राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल
शाहजहांपुर के पुवायां तहसील के ककरौआ गांव की नेहा शुक्ला को मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। नेहा ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में एम लिव...
शाहजहांपुर। जनपद की पुवायां तहसील के गांव ककरौआ जप्ती निवासी कृषक अरविंद शुक्ला की बेटी नेहा शुक्ला को मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। नेहा को उक्त सम्मान महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में एम लिव आईएससी में 85 फीसदी अंक के साथ यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर प्रदान किया गया है। सम्मान समारोह में यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के प्रो.डा.रघुवंश प्रसाद बाजपेई, डा.सूर्यप्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे। बता दें कि नेहा की प्रारम्भिक शिक्षा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज पुवायां, बीएससी सावित्री देवी महाविद्यालय पुवायां से हुई है। एम. लिव. आईएसी उन्होंने मध्यप्रदेश की यूनिवर्सिटी से की है। नेहा का लक्ष्य इसरो में लाइब्रेरियन बनने का है। नेहा की सफलता पर परिजनों के साथ साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व गांव वालों ने नेहा को फोन कर शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।