प्रेमविवाह करने वाले युवक की बहन के अपहरण में दो और गिरफ्तार
Shahjahnpur News - निगोही के भुंडी गांव में एक युवक की बहन के अपहरण के मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार घर में ताला डालकर फरार हो गया है। पुलिस ने अब तक छह लोगों को...
निगोही। निगोही के भुंडी गांव में रविवार रात लवमैरिज करने वाले युवक की बहन के अपहरण के मामले में पुलिस ने 18 लोगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को इस मामले में दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर पीड़ित परिवार मकान में ताला डाल कर फरार हो गया है। भुंडी गांव में हुए बवाल के बाद पुलिसिया कार्रवाई से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पीड़ित के घर ताला लटका मिला। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को नामजद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। युवकों से अपहरण की घटना में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद की गई है। निगोही के भुंडी गांव में एक युवक ने दूसरी बिरादरी की युवती से छह माह पूर्व लव मैरिज कर ली थी, जिस परिवार की युवती थी, गांव में उनकी बिरादरी बहुसंख्यक है। इस घटना के बाद युवक के परिवार को रोजाना परेशान किया जाने लगा। कुछ दिन बाद डर की वजह से युवक के परिजन घर में ताला डालकर बरेली के फरीदपुर कस्बे में रिश्तेदार के घर चले गए। रविवार रात युवक की मां, बहन अपने वकील के साथ गांव आई। मकान का ताला खोल सामान निकाल रही थी तो लड़की पक्ष के लोग जमा हो गए। पहले तो गालिया दी, विरोध करने पर युवक की मां जया के साथ बहन और वकील को पीट दिया, जिस कार से वह लोग गांव आए, उस कार को भी तोड़ दिया। कुछ लोग जान से मारने की नियति से युवक की बहन का अपहरण कर ले गए। किसी तरह थाने पहुंचे वकील ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना सुन पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी, सीओ सदर के साथ आनन-फानन में चार थानों की पुलिस भुण्डी पहुंच गई। रात में युवती को खोजा गया, आठ घंटे बाद बंधी हालत में युवती गन्ने के खेत से बरामद हुई। युवती के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद युवक की मां जया की तहरीर पर 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी में लगातार दबिश देते हुए पुलिस ने मंगलवार को भुंडी गांव के पास से रवि और बलराम को भी गिरफ्तार कर लिया। एसओ अरविन्द सिंह ने कहा कि बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।