ससुरलियों और विवाहिता का विवाद पहुंचा थाने
Shahjahnpur News - निगोही में प्रेम विवाह के दो मामले चर्चा का विषय बन गए हैं। पहले मामले में एक युवक ने तीन साल पहले दिल्ली में युवती से शादी की, लेकिन विवाद के कारण बहू को सड़क पर बैठना पड़ा। दूसरे मामले में कानपुर...
निगोही। निगोही में प्रेम विवाह के दो मामले इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक बरीलालपुर गांव का है। जहां के एक युवक ने तीन वर्ष पूर्व दिल्ली में युवती से प्रेम विवाह किया। वह जब पत्नी के साथ घर आया तो विवाद शुरू हो गया। नौवत यह आ गई कि बहू को पूरे-पूरे दिन सड़क पर बैठना पड़ा। दूसरे मामले में निगोही नगर के युवक ने कानपुर में नौकरी करने के दौरान युवती से प्रेम किया, फिर शादी कर ली। दोनों जब घर आए तो कुछ दिनों बाद विवाद शुरू हो गया। ससुराल बाले शिक्षित और भले थे, इसीलिए कानूनी रूप से दोनों को परिवार से अलग कर दिया। आज बहू घर आई तो विवाद हो गया। मामला थाने तक पहुंच गया। तमाम लोग जमा हो गए। पहले बहू ने देर शाम घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।