Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLove Affair Exposed Man Caught with Married Woman in Sugarcane Field

तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर हुई दोनों की पिटाई

Shahjahnpur News - खुटार में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, लेकिन उसके परिजनों ने दोनों को गन्ने के खेत में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की पिटाई की गई। पुलिस को सूचना मिलने पर प्रेमी और प्रेमिका के पति को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 12 Jan 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on

खुटार। तीन बच्चों की मां से मिलने उसका प्रेमी जिला खीरी से खुटार पहुंचा। जहां गन्ने के खेत में प्रेमी-प्रेमिका को उसके परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के पति को हिरासत में लिया। दोपहर बाद तक बातचीत चलती रही। रविवार की सुबह क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जिला लखीमपुर के कस्बा पलिया क्षेत्र के गांव पटिहन से एक प्रेमी आया। प्रेमिका के घर के सामने खड़े गन्ने में जाकर छिप गया। उधर, प्रेमिका भी शौच करने के बहाने गन्ने में जा पहुंची। शक होने पर महिला के परिजन पीछे से गन्ने में पहुंच गए। जहां पर प्रेमी छिपा बैठा था। इसके बाद महिला के परिजन प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ कर घर ले आए। जहां पर वालों ने मिलकर प्रेमी व प्रेमिका की जमकर पिटाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें