Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLottery Program for Agricultural Machinery Held in Shahjahanpur

ई-लॉटरी में 105 किसानों का चयन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कृषि यंत्रों की लॉटरी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 326 किसानों में से 105 किसानों का चयन ई-लॉटरी प्रक्रिया के द्वारा किया गया। चयनित किसानों को चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर, संवाददाता। कृषि यंन्त्रीकरण की मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों की लॉटरी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इसमें ब्लाकवार, इनसीटू योजना के कृषि यंत्रों की लॉटरी जनपदवार दर्शन 1.0 पर तथा इनसीटू कस्टम हायरिंग एवं मैकेनाइजेशन ड्रोन लॉटरी दर्शन 2.0 पर सम्पादित की गयी। बुकिंग कराएं गए 326 किसानों की लक्ष्यानुसार ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय समिति एवं किसानों की मौजूदगी में 105 किसानों का चयन किया गया। तत्पश्चात चयनित किसानों को चयन पत्र दिया गया। पोर्टल माध्यम से किसान एवं प्रतीक्षारत कृषक को उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी गई। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यन्त्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इस दौरान जिला विकास अधिकारी विकास किशोर, डीडी कृषि धीरेंद्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक, जिला गन्ना अधिकारी, प्रगतिशील कृषक ज्ञानेश तिवारी, ज्ञानेन्द्र वर्मा, वीरपाल,विजय बहादुर सिंह, महेन्द्र कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें