Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरLong Queues and Frustration at Aadhaar Card Centers Amid KYC Mandate

आधार संशोधन के लिए रात भर लगी रहती लाइन

आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए लोग परेशान हैं। लोग रात से ही लंबी लाइनों में लग रहे हैं, लेकिन सिर्फ 70-80 लोगों का ही काम हो पा रहा है। सरकार ने राशन के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 12 Sep 2024 05:17 PM
share Share

आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोग रात से ही लंबी-लंबी लाइनों में लग जा रहे हैं। फिर भी लोगों का नंबर नहीं आ पा रहा है। आधार कार्ड इन दिनों हर व्यक्ति के लिए प्रत्येक सरकारी कार्यों में अनिवार्य हो गया है, इन दिनों जिले में आधार केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने वालों की रात से ही भीड़ लगना शुरू हो जा रही है। पूरे दिन में एक केंद्र पर करीब 70 से 80 लोगों का ही आधार कार्ड संशोधन या फिर नया बन पा रहा है, जबकि भीड़ सैकड़ों में पहुंच जा रही है। ऐसे में आधार कार्ड बनवाने वाले लगातार निराश होकर व्यवस्था को कोसते हुए वापस अपने घर जा रहे हैं। बता दें कि जिला पूर्ति विभाग के द्वारा दिए जाने वाले फ्री राशन के लिए सरकार ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। केवाईसी कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है। राशन कार्ड जिसमें एक ही परिवार के चार से पांच सदस्यों का नाम रह रहता है, प्रत्येक को अपनी केवाईसी करानी है। ऐसे में कम उम्र के बच्चे या फिर अन्य लोगों का भी केवाईसी के समय उनके अंगूठे का बायोमेट्रिक कार्य नहीं कर रहा है, जिसके चलते उन्हें अपने आधार में संशोधन करने के लिए आधार केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें