Loksabha election Live Update : पुनर्मतदान : शाहजहांपुर के 8 बूथों पर चौथे राउंड तक 38.86 प्रतिशत मतदान
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में चार विधानसभाओं के 8 बूथों पर हो रहे पुनर्मतदान में चौथे राउंड तक 38.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। जलालाबाद के सेठ सियाराम इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 289 पर 3 बजे तक 286 वोट, तिलहर के एलबीजेपी...
शाहजहांपुर में चार विधानसभाओं के 8 बूथों पर हो रहे पुनर्मतदान में चौथे राउंड तक 38.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। जलालाबाद के सेठ सियाराम इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 289 पर 3 बजे तक 286 वोट, तिलहर के एलबीजेपी इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 68 पर 388 वोट, तिलहर के प्राइमरी पाठशाला रहदेवा के बूथ नंबर 327 पर 498 वोट डाले गए। पुवायां के जूनियर हाई स्कूल के बूथ नंबर 368 पर 332 वोट 3 बजे तक पड़ चुके हैं।
इसी तरह पुवायां के सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद दक्षिणी के बूथ नंबर 354 पर 304 वोट, ददरौल के नगला बनवारी प्राइमरी पाठशाला के बूथ नंबर 140 पर 430, ददरौल विधानसभा के प्राथमिक पाठशाला रामखेड़ा के बूथ नंबर 255 पर 384 वोट और इसी विधानसभा के ही प्राथमिक पाठशाला कटिया रज्जब के बूथ नंबर 371 पर 356 वोट 3 बजे तक डाले जा चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।