कैंप में 26 लोगों ने किया रक्तदान
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में लायंस क्लब पर्ल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को ऑर्डनेंस क्लब कैंट में हुए इस शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया। ओसीएफ के महाप्रबंधक आरके वर्मा ने शिविर का शुभारंभ...

शाहजहांपुर, संवाददाता। लायंस क्लब पर्ल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। गुरुवार को आयोजित यह शिविर ऑर्डनेंस क्लब कैंट में किया गया। इस शिविर में 26 लोगों ने महादान कर इंसानियत की मिसाल दी। शिविर का शुभारंभ ओसीएफ के महाप्रबंधक आरके वर्मा ने रक्तदान कर किया। क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर संजय चोपड़ा ने कहा कि, रक्तदान लोगों को उनकी जीवनशैली में शामिल कर लेना चाहिए। अध्यक्ष शरनजीत कौर ने कहना है कि, 18 से 60 वर्ष तक का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकता है, साथ ही उन्होंने समय समय पर रक्तदान करने के फायदे लोगो को समझाए। शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक दिनेश चड्डा, पीके विश्वास, अंकुश गुप्ता, अरुण गेरा, आशीष सक्सेना, रवि कुमार, अमर सिंह, अमित सिंह, विवेक चौधरी आदि लोगो का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।