Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरLegal Literacy Camp Organized in Jail to Raise Awareness Against Substance Abuse

नशा जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता: मजिस्ट्रेट

शाहजहांपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव पीयूष तिवारी ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की। न्यायिक मजिस्ट्रेटों ने प्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 22 Nov 2024 11:24 PM
share Share

शाहजहांपुर। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बबीता रानी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जेल में किया गया। अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी ने की। सचिव ने कहा कि हमें नशे का गुलाम नहीं बनना है तथा किसी भी प्रकार का ना हमारे आर्थिक सामाजिक व मानसिक जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है। न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा ने प्ली बारगेनिंग के विषय पर चर्चा की। न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना तोमर ने नशा के बारे में बताया कि नशा जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है। न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन द्वारा बन्दियों के अधिकारों व उनके कर्तव्यों पर चर्चा की गई। लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल के चीफ दिनेश मिश्रा ने कहा हमे किसी प्रकार का नशा नही करना चाहिए। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल ने किया। शिविर में जेलर कृष्ण मुरारी, डिप्टी जेलर सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें