मुकदमों का अंबर, वैवाहिक मामलों को बातचीत से निपटाएं: सचिव
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव पीयूष तिवारी ने वैवाहिक मामलों को बातचीत से निपटाने और स्थायी लोक अदालत के उपयोग पर जोर...
शाहजहांपुर। जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बबीता रानी के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर महानंदपुर सिंधौली में किया गया। इसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष पीयूष तिवारी ने की। सचिव ने कहा कि न्यायालय पर मुकदमों का अम्बार लगा है, इसलिए अपने हल्का पुल्के वैवाहिक मामलों को बातचीत से निपटा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रकार की सेवाओं सम्बन्धी मामलों के निस्तारण के लिए स्थायी लोक अदालत एक बहुत अच्छा मंच है। अपराध से संचेत रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च के बारे में जानकारी दी।नायब तहसीलदार अमित कुमार ने विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। पुलिस विभाग से निशा सिंह ने मिशन शक्ति अंतर्गत महत्वपूर्ण नम्बरों व गुड टच व बैड टच के बारे में विचारों को व्यक्त किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।