सरकारी तालाब पर कब्ज़ा करने के प्रयास में कोरोकुइंया प्रधान पर केस दर्ज
Shahjahnpur News - सिंधौली में, ग्राम पंचायत कोरोंकुइया के प्रधान वसीम खां के खिलाफ तालाब में मिट्टी डालकर कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज हुआ। लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और तालाब पर हो रहे अवैध कार्य को...
सिंधौली, संवाददाता। ग्राम समाज के तालाब में मिटटी डालकर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर कोरोंकुइया प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ग्राम पंचायत कोरोंकुइयां में बलेटू रकवे में स्थित सरकारी तालाब के चारों तरफ आबादी मौजूद है। एक सप्ताह पहले तालाब में ट्रालियों से मिटटी लाकर तालाब की पटाई की जा रही थी। ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की शिकायत एसडीएम से कर दी गयी। जिसके बाद लेखपाल शशिप्रकाश सिंह सहित राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्य रुकवा दिया। जांच के दौरान पाया गया कि तालाब पाटने का काम कोरोकुइया के प्रधान वसीम खां के द्वारा कराया जा रहा था। लेखपाल द्वारा काम रुकवाने के दो दिन बाद फिर प्रधान ने मीट्टी डालना शुरू कर दिया। तब लेखपाल ने नामजद तहरीर दी। शनिवार को समाधान दिवस में गांव के कुछ लोगों ने पहुंचकर तालाब पर कब्जे की शिकायत डीएम से की। डीएम ने कहा था तालाब पर कब्जा नहीं रुकने पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।