Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLegal Action Against Contractor for Wage Dispute and Death Threat in Mirzapur

मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने जिंदा जलाने की धमकी दी

Shahjahnpur News - मिर्जापुर में एक ठेकेदार के खिलाफ मजदूरी का रुपया न देने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। राजेश ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार मुनीश ने 1 लाख 68 हजार 521 रुपये की मजदूरी नहीं दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने जिंदा जलाने की धमकी दी

मजदूरी का रुपया न देने और मांगने पर गाली गलौज करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मिर्जापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने पीड़ित को जिंदा जलाने की धमकी भी दी। कुतुलूपुर निवासी राजेश ने पुलिस को बातया कि वह टेढ़ा मड़ैया गांव निवासी ठेकेदार मुनीश के काम के लिये नोएडा लेबर लेकर गया था, जिसमें मजदूरी का 1 लाख 68 हजार 521 रुपया बाकी है। सात माह होने के बावजूद मुनीश उक्त हिसाब नहीं दिया। थाने में शिकायत करने पर मुनीश ने भले व उसके भाई मुकेश ने रुपया देने की हांमी भरी थी। दो माह बाद भी रुपये नहीं दिये और साफ मना कर दिया। इसके बाद जब राजेश ने फोन किया तो उक्त मुनीश ने फोन पर जाति सूचक गालियां दी व जान से मारने की धमकी व जिन्दा जलाने की धमकी दी, जिसकी रिकार्डिंग राजेश के पास है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें