समस्या को लेकर वकीलों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
Shahjahnpur News - तहसील परिसर के निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा वकीलों के बैठने की जगह को तोड़कर वहां मालवा डाल देने से नाराज वकीलों ने एसडीएम जीत सिंह को ज्ञापन सौंपा।

तहसील परिसर के निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा वकीलों के बैठने की जगह को तोड़कर वहां मालवा डाल देने से नाराज वकीलों ने एसडीएम जीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना के नेतृत्व में वकील तहसील में एकत्र हुए। उन्होंने बताया कि वह लोग लंबे समय से तहसील के पुराने भवनों में बैठकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे। इसी दौरान तहसील परिसर का निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा तहसील परिसर को तोड़कर उनके बैठने की जगह पर मालवा का ढेर लगा दिया गया है। मलवे का ढेर लगे होने के कारण वह लोग वहां पर नहीं बैठ पा रहे हैं। वकीलों ने कहा कि वहां से तत्काल मलबे का ढेर हटवाया जाए ताकि वहां पर वह लोग कुर्सी बेंच डालकर अपना कार्य कर सके।
वकीलों की शिकायत पर एसडीएम ने संबंधित ठेकेदार को बुलाकर एक सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।