Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLawyers Protest in Tilhar Over Issues with Land Records and Facilities

समस्याओं को लेकर वकीलों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Shahjahnpur News - तिलहर में वकीलों ने बार एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने बताया कि नामांतरण वादों में हल्का लेखपाल की रिपोर्ट सही नहीं होती है। इसके अलावा शुलभ शौचालय और पीने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 21 Dec 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

तिलहर। कई समस्याओं को लेकर वकीलों ने बार एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसील में एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना एवं महासचिव राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में वकील एकत्र हुए। उन्होंने बताया कि नामांतरण वादों में हल्का लेखपाल द्वारा लालच में स्पष्ट रिपोर्ट नहीं लगाई जाती है। तहसील में शुलभ शौचालय एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हैं। जिससे वकीलों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी के साथ धारा एक 145 सीआरपीसी मुकदमों में पुलिस रिपोर्ट आने के बाद भी मुकदमे निरस्त कर दिए जाते हैं। इसके सहित आदि समस्याओं को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सुशांत मिश्रा, राजीव सिंह चौहान, सुरेंद्र पाल गंगवार, आशीष शर्मा, सुशील कुमार सक्सेना, शीलेन्द्र मोहन मिश्रा, शिव कुमार सिंह, महेंद्र पाल कनौजिया, सूर्यकुमार गंगवार, अवनीश माथुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें