एसडीएम से वार्ता के बाद वकीलों ने स्थगित की हड़ताल
Shahjahnpur News - तिलहर में वकीलों ने एसडीएम जीत सिंह के आश्वासन के बाद लगभग एक महीने से चल रहे कोर्ट बहिष्कार को स्थगित कर दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि नायब तहसीलदार कटरा द्वारा...
तिलहर। वकीलों की समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा लगभग एक महीने से किए जा रहे राजस्व के सभी कोर्टों का बहिष्कार एसडीएम जीत सिंह के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। गुरुवार को अध्यक्ष नरेश चन्द्र सक्सेना एवं महासचिव राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में वकीलों ने एसडीएम जीत सिंह से वार्ता की। वकीलों ने बताया कि अविवादित पत्रावलियों का कटरा की नायब तहसीलदार द्वारा निस्तारण न किए जाने से सभी वकील नाराज हैं। कोर्ट का बहिष्कार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि एसडीएम ने कटरा नायब तहसीलदार का कार्यक्षेत्र ने नायब तहसीलदार निगोही को देते हुए अन्य सभी मांगें भी उनकी मान ली हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद वकीलों द्वारा हड़ताल वापस ले ली गयी है। इस दौरान सुशांत मिश्रा, राहुल देव सागर, जितेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शिव कुमार सिंह, सुरेंद्र पाल गंगवार, वेद प्रकाश सिंह, धीरेंद्र सिंह, शीलेंद्र मोहन मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।