तिलहर में वकीलों का धरना जारी
Shahjahnpur News - बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों का राजस्व के सभी कोर्टों का बहिष्कार चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।अध्यक्ष नरेश चन्द्र सक्सेना एवं महासचिव रा
तिलहर। बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों का राजस्व के सभी कोर्टों का बहिष्कार चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। अध्यक्ष नरेश चन्द्र सक्सेना एवं महासचिव राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में वकील एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि अविवादित पत्रावलियों का कटरा की नायब तहसीलदार द्वारा निस्तारण न किए जाने से सभी वकील नाराज हैं। कोर्ट का बहिष्कार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो लगातार बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान सुशांत मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शिव कुमार सिंह, सुरेंद्र पाल गंगवार, वेद प्रकाश सिंह, धीरेंद्र सिंह, शीलेंद्र मोहन मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।