Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLaw Student Sabaa Naz Attacked Outside Court in Shahjahanpur

कचहरी गेट पर कानून की छात्रा को पीटा, तहरीर दी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में कचहरी के बाहर कानून की छात्रा सबा नाज पर एक महिला ने हमला किया। सबा के चेहरे पर नाखूनों से वार किए गए, जिससे वह घायल हो गईं। सबा ने आरोपी महिला गुलफशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
कचहरी गेट पर कानून की छात्रा को पीटा, तहरीर दी

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में कचहरी के गेट नंबर 6 पर कानून की छात्रा व मोहल्ला मानूजई निवासी सबा नाज को एक अन्य महिला ने पीटा दी। सबा के चेहरे पर उसने नाखूनों से वार किए। सबा ने आरोपी महिला गुलफशा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। सबा नाज ने पुलिस को बताया कि कचहरी में सुधाकर तिवारी एडवोकेट के पास वकालत की बारीकियां सीख रही है। गुरुवार को 11.40 बजे वह कचहरी गेट नंबर 6 से बाहर निकल रही थी, तभी गेट के बाहर गुलफशा अंसारी निवासी ग्वाल टोली सूटरगंज जिला कानपुर के पीछे से भीड़ में धक्का लग गया, जिससे गुलफशा अंसारी ने तुरन्त गाली दी। वकील के बारे में अभद्र टिप्पणी की। सबा द्वारा विरोध किया गया तो गुलफशा अंसारी उस पर हमलावर हो गई और उसे गिरा कर लातों व घूसों से मारा पीटा। सबा के चेहरे पर नाखूनों से वार किया, जिससे सबा घायल हो गई। सबाकी सोने की अंगूठी मारपीट में गिर गई, जिससे सबा का लगभग 11000 का माली नुकसान हो गया। सबा के शोर पर सपना गौतम एडवोकेट, सवा शेख राहुल व बहुत से अधिवक्ता आ गये, जिन्होंने सबा को बचाया, तब उक्त गुलफशां अंसारी सबा को आइन्दा मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर चली गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें