पिछली बार शहर के स्कूल चमके थे, अबकी तहसील से भी निकले होनहार
Shahjahnpur News - सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में जहां पिछले साल टॉपटेन में पुवायां तहसील का एक-एक छात्र ही जगह बनाया पाया था। वहीं इस बार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई...
सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में जहां पिछले साल टॉपटेन में पुवायां तहसील का एक-एक छात्र ही जगह बनाया पाया था। वहीं इस बार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। एसएसएमवी ने जिले का टॉपर दिया। वहीं जलालाबाद का रोजी पब्लिक स्कूल भी कम नहीं रहा। इस विद्यालय से जिले में दूसरा स्थान वाली छात्रा दी है।गत वर्ष दो मई को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। रायन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा परिधि खन्ना ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया था। कैम्ब्रिज कांवेंट स्कूल की श्रद्धा ने दूसरा स्थान पाया था। टॉप 4 में राना पब्लिक स्कूल की छात्रा शिवांगी त्रिवेदी ने स्थान पाया था। जबकि, बाकी सारे स्कूल शहरी क्षेत्र के थे।इस बार की तस्वीर कुछ अलग ही है। जलालाबाद के रोजी पब्लिक स्कूल, पुवायां के मारवाह मार्डन ने जिले में दूसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं दिए हैं। तक्षशिला के छात्र इस बार चमकेपिछले साल की अपेक्षा इस बार तक्षशिला पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी चमक बिखेरी है। टॉपटेन की सूची में छह विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। रायन इंटरनेशल के सिर्फ चार छात्र ही इसमें सूची में शामिल हैं। केवी के दो विद्यार्थी भी सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।