Laptop and Printers Stolen from Shah Nawaz Khan Raja s Service Center in Miranpur Katra कार से आए चोरों ने जनसेवा केंद्र से लैपटाप, प्रिंटर चुराया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLaptop and Printers Stolen from Shah Nawaz Khan Raja s Service Center in Miranpur Katra

कार से आए चोरों ने जनसेवा केंद्र से लैपटाप, प्रिंटर चुराया

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में पूर्व सभासद शाहनवाज खां राजा के जनसेवा केंद्र से शनिवार रात चोरों ने लैपटाप और प्रिंटर चोरी कर लिया। सीसीटीवी में संदिग्ध कार और दो लोगों का फुटेज मिला है। संचालक ने चोरी की रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 7 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
कार से आए चोरों ने जनसेवा केंद्र से लैपटाप, प्रिंटर चुराया

मीरानपुर कटरा, संवाददाता। पूर्व सभासद शाहनवाज खां राजा के जनसेवा केंद्र के ताले तोड़ कर चोर शनिवार रात लैपटाप और प्रिंटर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरों में चोरों द्वारा कार से आने का खुलासा हुआ है। मीरानपुर कटरा कस्बे में हाईवे की मुशर्रफ खां की पुलिया के समीप राजा जनसेवा केंद्र में शनिवार रात चोरी हो गई। रविवार सुबह जनसेवा केंद्र खोलने आए संचालक को शटर के ताले गायब मिले। शटर खोलकर देखा तो अंदर रखा लैपटाप, तीन प्रिंटर और दराज में पड़ी करीब दो तीन हजार रुपए की नगदी गायब थी। चोर शटर के ताले भी ले गये। घटनास्थल से सौ कदम दूर मेन चौराहा ओवरब्रिज के नीचे रात दिन पुलिस पिकेट तैनात रहती है। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो रात के तीसरे पहर संदिग्ध अवस्था में एक कार और दो लोग फुटेज में रिकार्ड मिले हैं। कार का नंबर साफ रिकार्ड नहीं हो सका। रिकार्ड हुए चेहरे भी अपरिचित और बाहरी हैं। संचालक ने बताया चोरी गये लैपटाप और तीन प्रिंटर की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। पुलिस को चोरी की तहरीर दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।