भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की शराब के नशे में मौत
Shahjahnpur News - कौसंभी जिले के चतुरीपुर गांव में एक मजदूर नथई की शराब के नशे में हालत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। 50 वर्षीय नथई मिर्जापुर जिले में ईंट भट्ठे पर काम करता था। उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे...

कौसंभी जिले के चतुरीपुर गांव निवासी एक मजदूर की शराब के नशे में हालत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय नथई पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर जिले में एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात नथई ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथ में रह रहे मजदूर राम सुमेर ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान रात करीब दो बजे नथई ने दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नथई कई वर्षों से मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।