Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsLabor Congress Protests Land Measurement Discrepancies in District

प्लाटिंग की माप 33 इंच से बल्कि 36 इंच कराने की मांग

Shahjahnpur News - राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि जमीन खरीदने में धोखाधड़ी हो रही है और माप में भी भिन्नताएँ हैं। 33 इंच की जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 26 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
प्लाटिंग की माप 33 इंच से बल्कि 36 इंच कराने की मांग

राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन देते हुए बताया कि, काफी समय से जमीन खरीदने वालों के साथ छल किया जा रहा है। लेकिन विभिन्न स्थानों पर उसका मूल्य अलग है। इन्हीं कारण से बाहर के लोगों के साथ झगड़े की स्थिति पैदा हो रही है। जिले में हो रही प्लाटिंग की माप 33 इंच से की जा रही जबकि सही माप 36 इंच गज होनी चाहिए। उन्होने 36 इंच गज को ही मानाने के लिए नियम का पालन कराने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि इस नियम का पालन न करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए। कार्यवाही न होने पर राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस सड़क पर उतर कर संघर्ष करेगी। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद जुनैद, महेंद्र पाल, अजय, सुधीर वर्मा, रमेश, घनश्याम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें