कोविड मरीजों की सांसों की डोर टूटने से बचा रही युवाओं की टीम
Shahjahnpur News - कोविड-19 का संक्रमण जब पूरे पीक पर था और आक्सीजन को लेकर हा-हाकार मचा हुआ था। उस समय युवाओं की एक टीम कोविड और सांस के मरीजों की बड़ी मदद करने के लिए...
कोविड-19 का संक्रमण जब पूरे पीक पर था और आक्सीजन को लेकर हा-हाकार मचा हुआ था। उस समय युवाओं की एक टीम कोविड और सांस के मरीजों की बड़ी मदद करने के लिए मैदान में उतर आई। इब्तिदा वेलफेयर सोसायटी के युवाओं ने मोहम्मदी से आक्सीजन का इंतजाम कराकर 250 मरीजों की हेल्प कर अपना फर्ज निभाया।
अप्रैल महीने में कोरोना का संक्रमण काफी तीव्र गति में था। तब आक्सीजन को लेकर हा-हाकार मचा था। होम आइसुलेशन में भर्ती मरीजों के लिए एक-एक सिलेंडर को लेकर मारा-मारी थी। आक्सीजन की उपलब्धता कम होने के चलते होम आइसुलेट मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे समय में इब्तिदा वेलफेयर सोसायटी के 28 सदस्यों ने मोर्चा संभाला। अपना नंबर सोशल साइट पर डाला और आक्सीजन के लिए कॉल आने पर छोटे सिलेंडर का इंतजाम कराया। सोसायटी के उपाध्यक्ष फाजिल, कोषाध्यक्ष फैसल रियाज खान, नगराध्यक्ष सफ्फान खान, सचिव रेहान और राहिल अंसारी ने मोहम्मदी की टीम से संपर्क साधकर सिलेंडर की व्यवस्था कराई। टीम ने करीब 250 लोगों को छोटे सिलेंडर दिलाकर उनकी सांसों की डोर को टूटने से बचाया।
जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तैयार टीम
=इब्तिदा की टीम जरूरतमंदों की मदद भी करती हैं। टीम के अध्यक्ष अजान खान हैं। वह पेशे से वकील हैं। फैसल रियाज इस्लामियां इंटर कालेज में शिक्षक हैं। फाजिल, राहिल स्टूडेंट और सफ्फान और रेहान बिजनेसमैन हैं। यह युवाओं की टीम हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद को सक्रिय रहती है। किसी की मदद को जरूरत हो तो अपनी पॉकेट से मदद करते हैं। बड़ी रकम की मदद के लिए दूसरों लोगों से भी सहयोग करते हैं।
राशन और ईद पर सिंवई भी बांटी
-लाकडाउन लगने के बाद कुछ लोगों के सामने पेट की भूख मिटाने तक का संकट खड़ा हो गया। पिछले साल तो हर व्यक्ति ने बड़ा दिल दिखाया था, लेकिन इस बार लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए घरों से बाहर नहीं निकल रहे। इब्तिदा की टीम कठिन समय में भी लोगों की मदद को हमेशा तत्पर हैं। किसी को राशन की जरूरत होती हैं तो उसके घर पर आटा, दाल और चावल समेत खाद्य सामग्री लेकर पहुंच जाते हैं। ईद पर जरूरतमंदों को सिंवई बांटकर लोगों की दुआएं हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।