Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsKovid 39 s investigation found 100 candidates and agents infected

कोविड की जांच में 100 प्रत्याशी व एजेंट मिले संक्रमित

Shahjahnpur News - एंटीजन किट से जांच के बाद 100 प्रत्याशी और एजेंट कोरोना से संक्रमित मिले।

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 3 May 2021 03:12 AM
share Share
Follow Us on

मतगणना स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग में संदिग्ध मिलने वालों की कोविड जांच की गई। एंटीजन किट से जांच के बाद 100 प्रत्याशी और एजेंट कोरोना से संक्रमित मिले। उन्हें मतगणना स्थल के अंदर जाने से रोक दिया, साथ ही घरों में होम आइसुलेट होने के निर्देश दिए गए।

रविवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होनी थी। जिले के हर मतगणना स्थल के आसपास बंपर भीड़ उमड़ी। इतने ज्यादा लोग थे कि निगेटिव भी जरा सी लापरवाही पर पॉजीटिव हो जाएं। मतगणना केंद्र के अंदर थर्मल स्क्र्रींनग की गई। जिसके शरीर का तापमान अधिक था। उन्हें रोक लिया। तुरन्त ही एंटीजन किट से जांच की गई। जांच में 100 प्रत्याशी और एजेंट कोविड से संक्रमित मिले। उन्हें गेट पर ही रोकते हुए अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।

पुवायां तहसील में जांच के दौरान तीन लोग पॉजीटिव मिले हैं। सिंधौली में 129 की जांच की गई। इसमें तीन संक्रमित पाए गए। खुदागंज में 150 की जांच में तीन, जैतीपुर में 130 जांच में तीन, जलालाबाद में 150 लोगों की जांच में दास, कांट में 224 लोगों की जांच में 27 और बंडा में पांच कर्मचारी और आठ एजेंट कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सभी को अपने घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें