खुटार में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
खुटार में नगर और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बगिया नाथ मंदिर, गुलरहानाथ मंदिर और मां पंथवारी मंदिर में भव्य सजावट और झांकियों के बीच भक्तों ने...
खुटार। खुटार के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बगिया नाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर को बड़ी ही धूमधाम से भव्यता पूर्वक सजाया गया। जहां पर नगर के हजारों भक्तों ने पहुंचकर मंदिर प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के सम्मुख पहुंचकर प्रसाद आदि चढ़ाया और पूजा अर्चना की। बगिया नाथ मंदिर में जन्मोत्सव पर्व पर सुंदर-सुंदर राधा कृष्ण व अन्य देवी देवताओं की भी झांकियां निकल गई, जिससे झांकियां की भव्यता देखकर श्रद्धालु भी मंत्र मुग्ध हो गए। उधर गुलरहानाथ मंदिर प्रांगण में भी भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पर्व पर भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जहां पर भक्तगणों ने पूजा अर्चना भी की। नगर के सुप्रसिद्ध मां पंथवारी मंदिर पर भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। थाना प्रांगण में बने शिव मंदिर पर भी जन्माष्टमी का पर्व थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया, जहां पर भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।