खुटार में बुलडोजर चलाकर हटाया गया अतिक्रमण
Shahjahnpur News - खुटार कस्बे की मेन मार्केट में थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अवैध रूप से कब्जा किए दुकानदारों की दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। कुछ दुकानदारों ने...
खुटार। खुटार कस्बे की मेन मार्केट में थाना प्रभारी आरके रावत व नायब तहसीलदार अमित कुमार व नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया, जिसमें रोड के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किए दुकानदारों की दुकानों के सामने से अतिक्रमण बुलडोजर से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने का कार्य थाना गेट से शुरू हुआ जो मेन मार्केट होते हुए बण्डा चौराहा से बण्डा रोड तक चला। अतिक्रमण हटाते समय दुकानदारों के दुकानों के आगे पड़े टीन शेड को बुलडोजर से गिरा कर नगर पंचायत कर्मचारी अपनी ट्राली में सामान भर कर जब्त करते गए। कहीं-कहीं पर दुकानदारों ने एक घंटे व 2 घंटे की मोहलत मांगी और कहा कि मैं अपना सामान व टीन शेड हटा लेंगे, लेकिन पुलिस व नायब तहसीलदार की टीम ने दुकानदारों, व्यापारियों की एक भी न सुनी और बुलडोजर से टीन शेड, खोखो फुटपाथ पर लगाए दुकानों को हटाते गए। कहीं-कहीं दुकानदारों ने नायब तहसीलदार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि बीच-बीच में किसी का अतिक्रमण छोड़ दिया जाता है और उन्हें मोहलत दे दी जाती है, जबकि कमजोर दुकानदारों का नुकसान किया जा रहा है। जिस पर दुकानदारों द्वारा पक्षपात के आरोप लगाने पर नायब तहसीलदार अमित कुमार चुप्पी साधे रहे। व्यापारियों द्वारा काफी हड़कंप भी मचाया गया और आरोप लगाया कि यह अतिक्रमण खुटार में पक्षपात के रूप में हटवाया जा रहा है। जिस पर व्यापारियों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी को भी अतिक्रमण हटाते समय व्यापारियों द्वारा बुलाया गया, उन्होंने राजस्व टीम के नायब तहसीलदार अमित कुमार व थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत से वार्ता की और कहा कि किसी भी दुकानदार, व्यापारी के साथ पक्षपात न किया जाए, सभी के साथ समान रूप से कार्रवाई की जाए, जो भी रोड या नाले पर अतिक्रमण मिले उसे हटाया जाए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।