खुटार में खिचड़ी भोज का आयोजन
Shahjahnpur News - खुटार में मकर संक्रांति के पर्व के उपलक्ष्य में खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने खिचड़ी का आनंद लिया। आयोजन सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें कटियार इलेक्ट्रिक ऑटो सेल्स के पास...
खुटार। मकर संक्रांति के पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को भी खुटार में दो स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ है। महिलाएं, बच्चों और पुरुषों ने पहुंच कर खिचड़ी का आनंद लिया। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आयोजन शुरू हुआ। खुटार-पुवायां रोड पर अंबेडकर पार्क के पास छोटे कटियार ने अपने प्रतिष्ठान कटियार इलेक्ट्रिक ऑटो सेल्स दुकान पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जहां आने जाने वाले लोगों को खिचड़ी परोसकर पुण्य लाभ कमाया। इस मौके पर शिवम कटियार, पवन सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य आनंद पटेल, आदि मौजूद रहे। इधर, दोनों स्थानों पर लोगो ने बढ़ चढ़कर आयोजन में पहुँचकर खिचड़ी भोज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।