खुदागंज पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को दबोचा
Shahjahnpur News - खुदागंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अपराधी को मुठभेड़ में दबोचा। आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया और उसे जेल भेज दिया। आरोपी पर गैंगस्टर सहित सात मुकदमे दर्ज हैं।
खुदागंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अपराधी को मुठभेड़ में दबोचा। इसके बाद कार्रवाई करते हुए अपराधी को जेल भेज दिया। आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। बता दें कि खुदागंज थाना पुलिस गुरुवार को ग्राम रसिया खानपुर, कुरगांव, मझिला होते हुए खुदागंज रोड पर गश्त कर रही थी। राजीव की आढत के सामने आये तो एक व्यक्ति सामने से आ रहे संदिग्ध को टोका। पुलिस को देख संदिग्ध सकपकाकर पीछे मुड़कर खुदागंज की तरफ भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने सूझबूझ से आरोपी छोटे लल्ला उर्फ अखिलेश सिंह निवासी ग्राम कंधरापुर नवदिया थाना खुदागंज को दबोचा। उस पर गैंगस्टर सहित सात मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।