परौर मोड़ पर बने नाले में बाइक सवार बुआ के साथ गिरा, जख्मी
कलान नगर के परौर मोड़ पर बना नाला राहगीरों के लिए खतरा बन गया है। हाल ही में एक बाइक सवार और उसकी बुआ नाले में गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। स्थानीय लोग पीडब्ल्यूडी विभाग से नाला ढकने की मांग कर रहे...
कलान। कलान नगर के परौर मोड़ पर बना नाला राहगीरों के लिए मुशीबत बना हुआ है। नाले में आए दिन गिरने की घटनाएं हो रही हैं।पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। नगर के लोग कई बार विभाग के अधिकारियों को नाला ढकने की बात कह चुके हैं। रविवार को जलालाबाद निवासी रमनपाल अपनी बुआ को लेकर मिश्रीनगला गांव गया था। दोपहर में बाइक से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह परौर मोड़ पर पहुंचा। तभी अचानक पैर फिसल गया। रमनपाल व उसकी बुआ दो बच्चों सहित नाले में गिर गए और कीचड़ से सन गए। दोनों के गुम चोटें भी आईं। आसपास के दुकानदारों ने रमनपाल व महिला को किसी तरह बाहर निकाला। बता दें कि दो दिन पहले भी एक बाइकक सवार नाले में गिया गया था। उसे भी काफी चोटें आईं थीं। नगर के माेहित राजा, सुरेन्द्र सक्सेना, उमेश सागर, शेखर गुप्ता, रामकुमार आदि लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने कुछ समय पहले ही रोड का निर्माण कराया है।नाले को ढकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।