निगोही में हादसे के बाद कांवड़ियों ने किया हंगामा
Shahjahnpur News - निगोही। कबीरपुर-झोतूपुर गांव के पास हुए हादसे के बाद कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
निगोही। कबीरपुर-झोतूपुर गांव के पास हुए हादसे के बाद कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच किसी तरह कांवड़ियों को शांत किया। इसके बाद कांवड़िये चले गए। हंगामा करीब 20 मिनट तक चला। बता दें कि कांवड़ियों का एक जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से गोला से वापस जा रहा था। जैसे की कांवड़ियों का जत्था पुवायां मार्ग पर गांव कबीरपुर-झोतूपुर के पास पहुंचा। तभी बरेली की ओर से आ रही एक कार की साइड ट्रैक्टर-ट्राली से लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद कार चालक ने आपत्ती जताई। इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जब यह खबर पुलिस को लगी तो तुरंत मौके पर पहुंची। कार चालक व कांवड़ियों को समझाया और मामले को शांत किया। इसके बाद कांवड़ियों का जत्था वहां से चला गया। वहीं, कार चालक भी चला गया। वह अपनी मां की बरेली से दवा दिलाकर घर लौट रहा था। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।