Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsJob Fair on September 9 Opportunities for Youth Aged 18-40 in Nigohi Block

निगोही ब्लाक में रोजगार मेला 9 सितंबर को

Shahjahnpur News - जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 9 सितंबर को निगोही ब्लॉक में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 6 Sep 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 9 सितंबर को को ब्लाक निगोही में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के हाईस्कूल‚ इन्टर‚ स्नातक‚ आईटीआई तथा डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 5 कम्पनी पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, शाहजहांपुर‚ न्यू स्टार ग्रुप आफ मैन पावर‚ यासवी स्किल लिमिटेड‚ श्रीबालाजी कन्टृक्शनतथा एलआईसी शाहजहांपुर प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक ‚ तकनीति प्रमाण पत्रकी छाया प्रतियां ‚ अपने बायेडाटा एवं फोटोग्राफ के साथ 9 सितंबर को सुबह 10.30 बजे ब्लाक निगोही में उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थिियों का विभाग की बेबसाइड rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें