Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsJob Fair Disappointment Only One Company Participates at ITI Event

रोजगार मेले में छह की जगह केवल एक कंपनी ने प्रतिभाग किया

Shahjahnpur News - रोजा के आईटीआई में रोजगार मेले में केवल एक कंपनी ने भाग लिया, जबकि छह कंपनियों की उम्मीद थी। 31 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से 13 का चयन किया गया। अन्य अभ्यर्थी निराश होकर वापस लौट गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 23 Dec 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

रोजा। शनिवार को आईटीआई में लगे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने आए अभ्यार्थियों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। बताया गया था कि मेले में लगभग छह कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। छह की जगह पर केवल एक ही कंपनी ने प्रतिभाग किया। जिसमें 31 अभ्यर्थियों ने रोजगार के लिए साक्षात्कार दिया। जिसमें कंपनी के अधिकारियों द्वारा 13 का चयन रोजगार के लिए किया गया। बता दें रोजा स्थित आईटीआई में हर बार की तरह इस बार भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में नोएडा की एक कंपनी ने हिस्सा लिया। मेले में रोजगार पाने के लिए आए अभ्यार्थी केवल एक कंपनी देखकर निराश हो गए। कई अभ्यर्थी वापस लौट गए। वहीं 31 अभ्यर्थियों ने कंपनी में कई टेक्निकल पदों के लिए अपना अपना साक्षात्कार दिया। जिसमें 13 का चयन कर लिया गया। मेले को संपन्न कराने में प्लेसमेंट प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह, प्रशांत कुमार, सहित कई कर्मचारियों का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें