Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsJamaat-e-Islami Hind Launches Awareness Rally for Drug De-addiction in Miranpur Katra

स्कूली बच्चों की रैली निकाल नशा मुक्ति को जागरुक किया

Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में जमात इस्लामी हिंद ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरुकता रैली का आयोजन किया। दर्सगाह इस्लामी और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रैली में भाग लिया। रैली में नशे के खिलाफ नारे लगाते हुए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
स्कूली बच्चों की रैली निकाल नशा मुक्ति को जागरुक किया

मीरानपुर कटरा। जमात इस्लामी हिंद ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नगर में जन जागरुकता रैली निकाली। दर्सगाह इस्लामी और विभिन्न स्कूलों के बच्चे रैली में शामिल हुए। जमात इस्लामी हिंद ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जन जागरुकता रैली का आयोजन किया। रैली सुबह दर्सगाह इस्लामी से रवाना हुई। रैली में दर्सगाह इस्लामी, स्वामी धर्मदेव प्रभाकर जनता इंटर कालेज, महर्षि दयानंद गायत्री विद्यालय के बच्चे हाथों में नशा मुक्ति अभियान से जुड़े नारे और संदेश लिखे बैनर पोस्टर लिए नारे लगाते नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। मोहल्ला आतिशबाजान, मेन बाजार, सब्जी मंडी अफरीदी, कायस्थान, मुगलान होकर रैली वापस दर्सगाह आई। दर्सगाह में वक्ताओं ने समाज और देश को हर प्रकार के नशे से मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई। नशे को समाज और देश के लिए खतरा बताया। युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए घर घर और जन जन को नशे के ख़तरों से जागरूक करने की अपील की। जमात इस्लाम के प्रमुख हाफिज सलाहुद्दीन खां, आमिर बेग, सोमवीर गंगवार, विपिन कुमार, डा. नासिर, डा. गुलज़ार, खालिद मजीद, मोहम्मद अफ्फान, आरिफ, जाहिद, अतीक, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें