प्रशिक्षण के बाद जनपद में ही रोजगार मिले: अरविंद सिंह
रोजा में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2024 के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अरविंद सिंह ने टॉपर्स को सम्मानित किया। उन्होंने रोजगार के अवसरों पर चर्चा की और...
रोजा। रोजा में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। जिसमे वर्ष 2024 में आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने किया। इस अवसर पर जलाबाद आईटीआई फोरमैन राजीव सिंह ने बैच लगाकर विधायक का स्वागत किया। नोडल अधिकारी नागेंद्र सिंह ने अरविंद सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में पुवायां, जलालाबाद और शाहजहांपुर आईटीआई के टॉपर और इलेक्ट्रिशियन, आरएसी, वेल्डर, कटिंग एंड स्विंग, टर्नर सहित विभिन्न ट्रेडों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा: उनकी पूरी कोशिश है कि जनपद की आईआईटी से पास छात्र छात्राओं को जनपद में ही रोजगार मिले। रोजगार के लिए उन्हें इधर उधर भटकना न पड़े। इसके लिए उन्होंने उद्योग मंत्री जितिन प्रसाद से बात की है। कहा कि अगर आईटीआई की पढ़ाई में किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है वह प्रधानाचार्य को बताए। उन समस्याओं को दूर करने के पूरा प्रयास किया जाएगा। राजीव सिंह और संजय सिंह द्वारा संचालन किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के मनोज कुमार, सोमेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, वीपी सिंह, प्रशांत कुमार, राजेंद्र कुमार सहित सभी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।